Waqf Board की बैठक में भिड़े बीजेपी और टीएमसी सांसद, हुई जोरदार झड़प, कल्याण बनर्जी हुए घायल

संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई। यह घटना वक्फ…

BJP and TMC MPs clashed in the Waqf Board meeting, fierce clash took place, Kalyan Banerjee got injured

संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई। यह घटना वक्फ बिल को लेकर चर्चा के दौरान हुई, जब दोनों नेताओं के बीच बहस बढ़ गई।

इस झड़प में कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल को फोड़ दिया इससे उनके हाथ में गंभीर चोट आ गई। घटना के परिणाम स्वरूप उन्हें चार टांके भी लगाने पड़े। कल्याण बनर्जी की चोट के बाद स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने उनकी देखभाल की है और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है और दोनों पार्टियों के बीच तकरार और बढ़ गई है। यह घटना ने केवल जेसीपी की बैठक की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि इस मुद्दे पर राजनीतिक तनाव को भी स्पष्ट करती है। जेपीसी की बैठक में इस प्रकार की हिंसक झड़प राजनीतिक संवाद के लिए चिंताजनक है। इससे यह बात भी स्पष्ट हो जाती है कि विवादित मुद्दों पर चर्चा करते समय हमेशा संयम रखना चाहिए।

वही इस झड़प की वजह से बैठक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कल्याण बनर्जी ने अचानक से बोतल उठाई और मेज पर फोड़ दी। इस घटना के दौरान कल्याण बनर्जी को खुद चोट लग गई जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई यह घटना संसद परिसर में हुई जिससे वहां का माहौल काफी बिगड़ गया।