रानीखेत चिलियानौला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

रानीखेत: रानीखेत चिलियानौला नगर पंचायत (नपा) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस बार दोनों…

BJP and Congress face to face for the post of Ranikhet Chilianaula Nagar Panchayat President

रानीखेत: रानीखेत चिलियानौला नगर पंचायत (नपा) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस बार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने युवा चेहरों पर भरोसा जताया है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

भाजपा से मदन कुवार्बी मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व ग्राम प्रधान और निवर्तमान नपा नामित सदस्य मदन सिंह कुवार्बी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मदन सिंह को संगठन का मजबूत नेता माना जाता है और पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया है।

कांग्रेस से अरुण रावत चुनावी मैदान में

वहीं, कांग्रेस ने निवर्तमान नपा सदस्य अरुण रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अरुण रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजे हैं और कांग्रेस में एक उभरते हुए नेता के रूप में देखे जाते हैं। उनकी उम्मीदवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है।

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

दोनों दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा और कांग्रेस ने अपने दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर मुकाबले को कड़ा और रोमांचक बना दिया है। दोनों दलों के समर्थक पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।