कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया लोकसभा चुनाव में राहुल ने राफेल सौदे को ही मुद्दा बनाया था।लेकिन अब ऱाहुल झूठे साबित हुए हैं इसलिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए|
इस मौके पर अजय वर्मा, बंशीलाल कक्कड़, कृष्ण बहादुर सिंह, विनीत बिष्ट, महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरन पंत,मीडिया प्रभारी ललित मेहता, बीना नयाल, पूनम पालीवाल, लीला बोरा, लता पांडे, चंद्रा जोशी, प्रेमा मेर, दर्शन रावत, देवाशीष नेगी, धमेंद्र बिष्ट, संदीप श्रीवास्तव, अमित साह मोनू, ललित भाकुनी, धर्मवीर आर्या, संजय साह, रिक्खू, आषीष कुमार, करन टम्टा, शरद गुरुरानी, आशुतोष भट्ट, रवि कुमार, चंदन बहुगुणा, विक्की कुमार आदि मौजूद थे|