Former BJP treasurer Jagdish Chauhan’s father’s death
अल्मोड़ा, 25 जुलाई 2020- भारतीय जनता पार्टी (Bjp)अल्मोड़ा के पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश चौहान के पिता लछम सिंह चौहान का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे , शनिवार को,उन्होंने अंतिम सांस ली शाम को विश्वनाथ घाट में सैकड़ों लोग की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
स्वर्गीय चौहान अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियों और तीन पुत्रों आनंद सिंह चौहान, पृथ्वीराज चौहान ,जगदीश चौहान, पौत्रों, पौत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
उनके निधन पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा(Bjp) नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,लोकेश बोरा, गोपाल सिंह बगड़वाल,रोहित रौतेला, किशोर बोरा, डा.भुवन चंद्र पांडे गजेन्द्र कुमार पाठक, जगदीश चंद्र जोशी आदि ने शोक व्यक्त किया है.
इधर भाजपा(Bjp) जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, सांसद अजय टम्टा, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, बीजेपी नेता त्रिलोक लटवाल, सभासद अमित साह मोनू आदि ने गहरा शोक जताया है.