Congress leader Bittu Karnataka will go on hunger strike in Medical College premises from March 15 for health facilities
अल्मोड़ा, 11 मार्च 2023- पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य कक्ष के सम्मुख आमरण अनशन(hunger strike) शुरू करने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं किसी भी रूप में प्रभावित न हों इसलिए उन्होंने प्राचार्य कक्ष के बाहर आमरण पर बैठने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह इसका अल्टीेमेटम पूर्व में दे चुके हैं और 15 मार्च को दोपहर 2 बजे से आमरण अनशन शुरू करेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया में भी अपनी बात रखी है और लिखा है कि “उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय जनपदों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव व लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य के कक्ष के बाहर आमरण अनशन (hunger strike)शुरू करूंगा।”
कर्नाटक ने अपने इस एलान की पुष्टि भी की है और कहा है कि जनमुद्दों के निस्तारण के लिए हमेशा वह जनता के साथ खड़े रहेंगे।