खैरना बेतालघाट सहयोगी—: रैनबो साइंस एण्ड इको क्लब तथा इन्नोवेटिव मैथ्स क्लब के तत्वावधान में 15 अक्टूबर को मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी का जन्म दिन – वर्ल्ड स्टूडैन्ट्स डे के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर विपनैट क्लब के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर इन्नोवेटिव मैथ्स एण्ड साइंस क्लब का पुनर्गठन किया गया, जिसके तहत रा0 इ0 का0 खैरना के कक्षा 12 के छात्र मिथिलेश ढौंडियाल को अध्यक्ष, नितिन त्रिपाठी को सचिव व सक्षम तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि अन्य पदों पर मनीषा पाण्डे को उपाध्यक्ष, प्रियंका करायत व सुहानी जोशी को उपसचिव नियुक्त किया गया। साथ ही प्रत्येक कक्षा से एक छात्र व एक छात्रा को साइंस रिपोर्टर चुना गया।
साइंस रिपोर्टर्स के रूप में कक्षा 6 से कुमकुम बिष्ट व नमन गिरी, कक्षा 7 से हर्षिता मनराल व सक्षम साही, कक्षा 8 से निधी नैनवाल व मनीष कुमार, कक्षा 9अ से कपिल त्रिपाठी व खुशबू नैनवाल, कक्षा 9ब से पूर्वा खाती व नितिन वर्मा, कक्षा 10अ से उमा महरा व भगवत बिष्ट, कक्षा 10ब से निशू बिष्ट व मनोज पिनारी, कक्षा 11अ से गायत्री व कौशल कुमार, कक्षा 11ब से वन्दना गौंणी व जितेन्द्र कुमार, कक्षा 12अ से मनीषा रावत व अभिषेक कुमार तथा कक्षा 12ब से दीया पाण्डे व करन मनराल को विज्ञान क्लब के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमपी यादव ने विज्ञान महोत्सव कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया, तथा इस दौरान प्रथम चरण में विप्रो अर्थियन कार्यक्रम के तहत किरन गोस्वामी, अंजली, सक्षम साही, मनीषा पाण्डे, सुहानी जोशी द्वारा संधारणीय विकास हेतु जल संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण एवं अपशिष्ट प्रबन्धन पर अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रमों का संचालन विपनैट क्लब प्रभारी शिक्षक हिमांशु पाण्डे द्वारा किया गया।
आयोजन में प्रधानाचार्य एम.पी.यादव एवं संयोजक हिमांशु पाण्डेसहित सतीश रिखाड़ी, सचिन जोशी, आर.पी. पाल, एम.सी.बजाज, हेम चबडाल, एम.एस.टम्टा आदि शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया गया।