बीजेपी हवालबाग मंडल ने मनाई स्वर्गीय बाजपेई की जयन्ती(birth anniversary of late Bajpai)

BJP Hawalbagh Mandal celebrated the birth anniversary of late Bajpai अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2023- भाजपा हवालबाग मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न…

Screenshot 2023 1225 200723

BJP Hawalbagh Mandal celebrated the birth anniversary of late Bajpai

अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2023- भाजपा हवालबाग मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनायीं गयी (birth anniversary of late Bajpai)।

Screenshot 2023 1225 200723
birth anniversary of late Bajpai


जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा जी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट रहे ।


वक्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जीवनी पर अपनी-अपनी बात रखी बैठक की अध्यक्षता हवालबाग मंडल के अध्यक्ष संजय बिष्ट ने की कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुंदर मटियानी ने किया।


बैठक में उपस्थित मंडल मंत्री मुन्नी मस्यूनी पूर्व हवालबाग़ मंडल अध्यक्ष पूरन मस्यूनी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील बिष्ट , मंडल महामंत्री युवा मोर्चा बालम मेहता, बूथ अध्यक्ष दीपक नेगी, सुनील नेगी, महिपाल भोज, नीरज रावत, श्याम मेहता सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।