ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में उत्साह के साथ मनाई गई गांधी व शास्त्री जयन्ती

Birth anniversary of Gandhi and Shastri celebrated with enthusiasm at Gyan Vigyan Children’s Academy अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में गांधी जयंती और शास्त्री…

IMG 20241002 WA0028 1

Birth anniversary of Gandhi and Shastri celebrated with enthusiasm at Gyan Vigyan Children’s Academy

अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती धूम-धाम से मनाई गई।


इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन भी किया गया। जिसके तहत आस – पास के क्षेत्रों की साफ सफाई की गई , विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई तथा विद्यार्थियों के मध्य अनेक प्रतियोगिताएं कराए गए और बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के दिनेश मेहता द्वारा की गई जो शिक्षा के विविध क्षेत्रों ने व्यापक प्रसार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन जाह्नवी बिष्ट और तनुजा मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


इस कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए विद्यालय के अध्यापक गोविंद कुमार और मुकेश कुमार द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के आदर्शों को अपनाकर चलने का आह्वाहन किया तथा गांधी जी के प्रिय भजनों को गए कर मंत्र मुग्ध किया कार्यक्रम ने हेम सती, लता नेगी , माया बिष्ट द्वारा भी संबोधित किया गया ।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत द्वारा दिनेश मेहता को ” श्रीकृष्ण देवकी उत्कृष्टता ” पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह पुरुस्कार विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति वर्ष वर्ष अपने कार्यों से समाज में विशेष स्थान बनाने वाले युवाओं को प्रदान किया जा रहा है ।
इस मौके पर दिनेश मेहता ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर टाइम मैनेजमेंट के साथ कार्य करें ।


कार्यक्रम के अंत में अशोक पंत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करने को कहा , इस कार्यक्रम में रश्मि पंत , गीता मुस्यूनी, पीयूष धौनी ,जीवन सिंह, ममता जोशी , विमला मेहता , भगवती बिष्ट , मनोज मेहता आदि मौजूद रहे।