बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आएगा बिल , रजिस्ट्रेशन को लेकर चलेगा अभियान

बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही और बेहतर तरीके से अपने बिल की सूचना प्राप्त हो सकेगी। जिसके लेकर राज्यभर में यूपीसीएल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर…

n6169650961718273294978c3bb32c7967538fb5a55893be251918465e2aebf727407d0f6c504b2b947518c

बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही और बेहतर तरीके से अपने बिल की सूचना प्राप्त हो सकेगी। जिसके लेकर राज्यभर में यूपीसीएल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करने जा रहा है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि मई में 791 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष निगम ने 819 करोड़ राजस्व वसूली की गई है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए खंडवार राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को मेगा कैंप, शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिन लोगो ने बिल नहीं दिया है, उनको नोटिस जारी करते हुए वसूली करने के लिए कहा गया है।।अधिकारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अपने मुख्यालय में उपस्थित रहते हुए राजस्व वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कि उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल की सूचना नहीं आ रही है।

इसके लिए ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को पहुंचाने, ऑनलाइन माध्यम से राजस्व में बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी देने की जरूरत है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बिजली संबंधी शिकायतों को यूपीसीएल की ओर से आयोजित किए जा रहे मेगा शिविरों में लेकर जाएं, ताकि समयबद्ध समाधान हो सके।