ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत , परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा रामनगर मालधन में हुआ है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम…

IMG 20231026 181042

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा रामनगर मालधन में हुआ है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मालधन के आनंद नगर के पीपल पड़ाव निवासी हरीश कुमार (26) शनिवार की शाम को साढ़े छः बजे मजदूरी करके बाइक से लौट रहें थे।

जैसे ही वह मालधन नंबर आठ मंदिर के पास पहुंचे तभी एकाएक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी, इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर हरीश कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काशीपुर के एक निजी अस्पताल में युवक की मौत हुई।