अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

उत्तराखंड के लक्सर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस…

Bike rider hit by unknown vehicle, dies

उत्तराखंड के लक्सर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक लक्सर से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिए लिब्बरहेडी गांव निवासी नीरज उम्र 20 साल बीते देर रात बाइक से लक्सर क्षेत्र से अपने गांव वापस लौट रहा था। तभी डोसनी रेलवे ओवरब्रिज के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक युवक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव का रहने वाला था। जो बीते देर रात लक्सर की ओर से मंगलौर की ओर जा रहा था और रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।