चलती बाईक को टैक्सी वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

हल्द्वानी से गणाई गंगोली जा रहे थे पिता पुत्र   अल्मोड़ा:- हल्द्वानी से गणाई गंगोली जा रहे थे पिता पुत्र की बाईक को मैक्स वाहन…

हल्द्वानी से गणाई गंगोली जा रहे थे पिता पुत्र

 

अल्मोड़ा:- हल्द्वानी से गणाई गंगोली जा रहे थे पिता पुत्र की बाईक को मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया| यह घटना बाड़ेछीना—धौलछीना— शेराघाट मार्ग पर एक बाइक सामने से आ रहे एक अनियंत्रित मैक्स वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में बाइक चला रहे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का बाड़ेछीना अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गणांई गंगोली पिथौरागढ़ निवासी गिरीश चंद्र जोशी बुधवार को हल्द्वानी से बाइक में अपने पुत्र 17 वर्षीय भाष्कर जोशी के साथ अल्मोड़ा होते हुए शेराघाट को जा रहे थे। अचानक बाड़ेछीना से दो तीन किमी आगे सुपई बैंड के पास उनकी बाइक संख्या यूके-04 एस-1504 सामने से आ रही एक मैक्स से जा भिड़ी। मैक्स चालक उनका टक्कर मारकर वहां से भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को लहुलुहान अवस्था में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पिता गिरीश चंद्र जोशी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया|