बाइक और कैंटर की हुई भिड़ंत, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

रामनगर में सड़क हादसा हो गया , यहां ढिकुली क्षेत्र में एक बाइक और कैंटर वाहन की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में दो युवकों…

Bike and canter collided, two young men died a painful death

रामनगर में सड़क हादसा हो गया , यहां ढिकुली क्षेत्र में एक बाइक और कैंटर वाहन की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल एक युवक रिसोर्ट में नौकरी करता था, वहीं दूसरा भी रामनगर क्षेत्र में ही नौकरी करता था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रविवार की रात ढिकुली क्षेत्र में बाइक सवार गुलाल सल्ट जिला अल्मोड़ा निवासी 34 वर्षीय अजय नेगी अपने साथी 24 वर्षीय खीमानंद के साथ बाइक से रामनगर आ रहा था।

इसी बीच ढिकुली के पास उनकी बाइक की भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय नेगी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा साथी खीमानंद जो की गंभीर रूप से घायल था उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान खीमा नंद की भी दर्दनाक मौत हो गई।