लापरवाही पड़ी भारी- बाइक हुई हादसे का शिकार, 1 युवक की मौत, 2 घायल

अल्मोड़ा। एक बार फिर से सड़क पर लापरवाही भारी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के पच्चीसी गांव के समीप चौना निवासी नरेश…

accident

अल्मोड़ा। एक बार फिर से सड़क पर लापरवाही भारी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के पच्चीसी गांव के समीप चौना निवासी नरेश राम पुत्र राजेन्द्र राम व उसके दो साथी बाइक से सोमेश्वर की ओर आ रहे थे।

कौसानी से पहले छानी ल्वेसाल के पास सड़क किनारे रुकी एक कार के दरवाजा खुलने के दौरान उनकी बाइक कार से टकरा गई। इस दौरान बाइक चला रहे युवक के हेलमेट पहने होने से व बीच मे बैठा युवक दूर छिटकने से घायल हो गए जबकि सबसे पीछे बैठ नरेश राम हादसे का शिकार बन गए।

दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जांच की जा रही है।