तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने लिया यह बड़ा फैसला

तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज…

n5932640181710937223435cb1db1ec536ec2d80a5aeaa44df33a68e715a67f1f50ebb6a47a3e4978b3b325

तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को रद्द कर दिया है। बताते चले कि 15 मार्च को फेज 3 की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

यह परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में कराई गई थी। पेपर लीक होने आरोप लगने के चलते यह फैसला बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिया गया है। दूसरी शिफ्ट में कई अभ्यर्थियों को पेपर से पहले ही प्रश्नों के उत्तर मिल चुके थे। आयोग के देरी से लिए गए इस निर्णय से अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। जिसके चलते अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश भी है। आयोग का कहना है कि परीक्षा की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएगी।