Bihar Board 10th Result:बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने दसवीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नतीजे घोषित किए।
इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी मौजूद थे।
मैट्रिक के परीक्षा में कुल 82.11% छात्र सफल हुए हैं।
स्टूडेंट्स BSEB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी।
विद्यार्थी अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड इस साल भी सभी शिक्षा बोर्ड में सबसे पहले दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर चुका है। इस वर्ष लगभग 15.85 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे।
बिहार बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने के लिए कहा था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपए जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। वहीं चौथा से 10वां स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 15.85 लाख छात्र छात्राएं बैठे थे। ये परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी और परीक्षा के आयोजन में निष्पक्षता और सुव्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया था।
बिहार बोर्ड ने इस बार भी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए थे।