स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मंगलवार की रात को मुंबई स्थित एक हुक्का पार्लर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की है। फारूकी के साथ 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच लगातार जारी है। फारूकी और अन्य 6 के खिलाफ सिगरेट एंड टोबेको प्रोडक्ट्स एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज किया है। खबर है कि केस दर्ज करने के बाद फारूकी को छोड़ दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेड के दौरान फारूकी हुक्का बार में ही मौजूद थे और उनकी मेडिकल जांच भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जाने दिया गया है। पुलिस ने बोरा बाजार स्थित साबलान हुक्का बार पर रेड की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम को यह जानकारी मिलने पर हुक्का बार रेड की थी वहां पर लोग हर्बल हुक्का की आड़ में तम्बाकू हुक्का का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर यह साबित हो गया कि तंबाकू हुक्का के इस्तेमाल किया जा रहा है तो उनके विरुद्ध COTPA के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वही पुलिस का कहना है कि रेड के दौरान यहां से 4400 रुपए नकद और 13500 रुपए के 9 हुक्का पोट्स जब्त किए है।