केदारनाथ गंगोत्री चार धाम पर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। कुमाऊं से यात्रा संचालक को लेकर प्रशासन ने अब अपना नया आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि चार धाम के लिए परंपरागत रूप से ही यात्रा का संचालन होगा। नए रूट को लेकर अभी कोई प्लान नहीं बनाया गया है।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित उन खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि चार धाम यात्रा अपने परंपरागत रूट के बजाय रामनगर से बनाए जा रहे मार्ग से संचालित होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अखबारों में चार धाम यात्रा के लिए रामनगर होते हुए वैकल्पिक मार्ग की बात कही गई थी जो एकदम गलत है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वैकल्पिक रूट के सर्वे का उद्देश्य है कि दिल्ली और अन्य शहरों से रामनगर होते हुए आने वाले और कुमाऊं के जनपदों से चार धाम के इच्छुक श्रद्धालुओं को पहले से वैकल्पिक मार्गों पर अच्छी सुविधा दी जा सके।
इसे चारधाम यात्रा के परंपरागत मार्गों के विकल्प के रूप में न देखकर अतिरिक्त मार्ग के रूप में देखा जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को चार धामों के लिए राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से सुविधाजनक प्रवेश मिल सके।