उत्तराखंड मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आज यानी की शुक्रवार 2…

Big update on Uttarakhand weather, there will be heavy rain in these districts

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आज यानी की शुक्रवार 2 अगस्त को उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी जिसकी वजह से यहां ऑरेंज कलर जारी किया गया है।

जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से भी ज्यादा भारी वर्षा होने की संभावना है। यहां पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा को लेकर संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों को सुरक्षा वाले स्थान पर रहने के लिए कहा है और काम होने पर ही बाहर निकालने के लिए कहा। जल भराव वाले स्थान पर न जाने की अपील की जा रही है। ऐसे में शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं।