केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन इस बार आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
आधार कार्ड से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यात्रा का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग के अनुसार मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
प्रक्रिया पूरे होने के बाद पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। चार धाम यात्रा की घोषणा होने के साथ ही धामो के कपाट खुलने का दिन भी तय हो गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का समय तय होना बाकि है। इस बीच यात्रा के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किए जाने की यात्रा पंजीकरण पोर्टल को ओपन किया जाना है।
पर्यटन विभाग इसे 15 मार्च से 20 मार्च के बीच कभी भी शुरू करने के लिए कह रहा है। अभी भी पंजीकरण शुरू होने में कुछ समय लग सकता है। इस बार यात्रा का पंजीकरण आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा जिसे लेकर सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद पर्यटन विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन को मंजूरी मिल जाएगी।
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है सिर्फ आधार कार्ड से लिंक किए जाने की तकनीकी प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है। औपचारिकताएं पूरी होते ही पंजीकरण शुरू किए जाने की घोषणा कर दी जाएगी।