बड़ा सड़क हादसा ! आधी रात में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया ट्रक, चालक की हुई मौत

नैनीताल। नैनीताल जिले भीमताल क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया। घटना…

IMG 20250119 WA0002

नैनीताल। नैनीताल जिले भीमताल क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक चालक का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से रेता भरकर लमगढ़ा की तरफ जा रहा ट्रक देर रात भीमताल टीआरसी मोड़ के समीप अनियंत्रित हो कर झील में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक को आधी रात में ही झील से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 28 वर्षीय राहुल कुमार चौरलेख धारी निवासी बताया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Leave a Reply