मेरठ मर्डर केस में बड़ा खुलासा: मुस्कान ने बताया क्यों की पति सौरभ राजपूत की हत्या, प्रेमी संग बसाना चाहती थी नई जिंदगी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस…

n65728901617428150209198eb6c00f04499fa45182121479d3b7c0ed58d32ddbce12b3a19a9c6f6031057f

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में आखिरकार हत्या की असली वजह बताई है। उसने कबूल किया कि उसने अपने पति सौरभ की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी, लेकिन सौरभ तलाक देने को तैयार नहीं था और उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था।

मुस्कान ने बताया कि साल 2021 में उसका और सौरभ का तलाक का मामला शुरू हो गया था। इसी दौरान उसकी जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई और वह उसके साथ अपना भविष्य देखने लगी। तलाक की प्रक्रिया के दौरान ही उसने तय कर लिया था कि वह अब साहिल के साथ ही जिंदगी बिताएगी, लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। वह तलाक देने से इनकार कर रहा था और लगातार उसकी निगरानी भी करवा रहा था। सौरभ के इस रवैये से मुस्कान गुस्से में थी और उसे अपनी आजादी पर खतरा महसूस हो रहा था।

हत्या वाले दिन, यानी 3 मार्च 2025 की रात, इसी बात को लेकर सौरभ और मुस्कान के बीच तीखी बहस हुई। मुस्कान को लगने लगा कि अगर सौरभ जिंदा रहा तो वह कभी भी साहिल के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू नहीं कर पाएगी। इसी वजह से उसी रात उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को खत्म करने की साजिश रची। पहले सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया, फिर दोनों ने मिलकर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने उसे टुकड़ों में काटा और एक नीले ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ सील कर दिया। इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए ताकि किसी को शक न हो। इतना ही नहीं, उन्होंने सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भी भेजे ताकि यह लगे कि वह अभी भी जिंदा है। लेकिन पुलिस की जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो यह खुलासा सभी के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ।