Almora- गिरधारी कांडपाल व नीता टम्टा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी

नानीसार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की यहां आयोजित बैठक में पार्टी के विस्तार के लिए गिरधारी कांडपाल व नीता टम्टा के संयोजन में 9 सदस्यीय समिति…

IMG 20220302 WA0007

नानीसार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की यहां आयोजित बैठक में पार्टी के विस्तार के लिए गिरधारी कांडपाल व नीता टम्टा के संयोजन में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में शांति व उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए आवश्यक है कि भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई ज़मीनें सरकार के पक्ष में जब्त की जाएं।

बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भू माफियाओं को सरकारी संरक्षण प्राप्त होता रहा है जिस कारण उत्तराखंड के लोगों के पास अपनी ज़मीनें तक नहीं बची हैं। उन्होंने कहा कि उपपा ने लगातार राज्य की अस्मिता, जल जंगल ज़मीन और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि नानीसार और डांडाकांडा जैसे क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई ज़मीन सरकार के पक्ष में ज़ब्त होनी चाहिए और सरकार को कृषि भूमि की असीमित ख़रीद फरोख्त की छूट देने का कानून निरस्त कर राज्य की ज़मीन सुरक्षित करने हेतु अन्य पर्वतीय राज्यों की तर्ज़ पर धारा 371 लागू करनी चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता कर रही किरन आर्या ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा लगातार भू माफियाओं, शराब माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है और विधानसभा चुनावों में नशे का बोलबाला रहा जिससे जनता को सावधान रहना होगा।

यहां आयोजित हुई बैठक में क्षेत्र में पार्टी के विस्तार के लिए गिरधारी कांडपाल व नीता टम्टा के संयोजन व बिसन सिंह राणा के संरक्षण में 9 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें पुष्पा देवी, कमला देवी, राजेन्द्र राणा, पदम सिंह, हरीश, राजेन्द्र सिंह, हेमा शामिल रहे।

बैठक में प्रमोद कुमार, हेमा पांडे, नारायण राम, हीरा देवी, आनंद सिंह, हयात सिंह, राहुल चंद्र, दीवान राम, दीक्षा सुयाल, भारती पांडे, सचिन राणा, उमेश, रूपा, गोपाल राम, सचिन राणा, राहुल, राजेन्द्र प्रसाद आदि समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।