बड़ी खबर- पंचायतों में लगी वित्तीय रोक हटी, अब हो सकेगा पुराने कार्यों का भुगतान शासन ने दिए नए दिशा आदेश

डेस्क-: हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों,क्षेत्र व जिलापंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति बाद लगी रोक को हटा दिया ग़या है| नए निर्देशों…

IMG 20190911 203316


डेस्क-: हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों,क्षेत्र व जिलापंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति बाद लगी रोक को हटा दिया ग़या है| नए निर्देशों के अनुसार पुराने कार्यों का भुगतान किया जा सकेगा| सरकार के पूर्व के निर्णयों के चलते भ्रांतियों के बाद दैनिक कार्यों व चले आ रहे कार्यों को संपादित करने के प्रति लोग आशंकित थे इसके बाद निर्णय लिया गया कि निर्माणाधीन व पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान हो सकेगा | हालांकि नए कार्य शुरु नहीं किए जा सकेंगे| प्रभारी सचिव डा़ रजीत कुमार सिंहा ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं|

IMG 20190911 203316