यहां सड़क के लिए ग्रामीणो ने लगाया जाम, छह घंटे तक बंद रहा यातायात पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा – : दूरस्थ क्षेत्र सल्ट में थला -भीताकोट सड़क की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने रामनगर –…

IMG 20190213 WA0036 1


अल्मोड़ा – : दूरस्थ क्षेत्र सल्ट में थला -भीताकोट सड़क की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने रामनगर – डोटियाल मोटर मार्ग पर करीब छह घंटे तक जाम लगा दिया। जिस कारण इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम के दौरान यातायात ठप हो गया |
इस सड़क की मांग को लेकर सल्ट के ग्रामीण पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार और अफसर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क मार्ग का निर्माण न होने के कारण इन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है और लोग यहां से लगातार पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों को नाराजगी थी कि पूर्व में अधिकारियों ने उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिय था। लेकिन वायदे के मुताबिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को बमुश्किल समझाया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। जाम के कारण घंटों तक दोनों तरफ से इधर इधर जाने वाले वाहनों की यहां कतार लगी रही।
इस मौके पर अमित रावत, गुणानंद ध्यानी, शकुंतला देवी, मेहरबान सिंह, पुष्पा देवी, सरूली देवी, आनंदी देवी, देवकी देवी, भगत सिंह, सतपाल सिंह, सुशीला देवी, आनंदी देवी, राजेंद्र सिंह, सादर सिंह, मुन्नी देवी, चंदन सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे|