बड़ी खबर : बनबसा आर्मी भर्ती के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बना रहे दो युवक दबोचे

फर्जी स्थाई प्रमाण पत्र के सहारे जाति प्रमाण पत्र बनाने पिथौरागढ़ पहुंचे थे बुलन्दशहर निवासी युवक पिथौरागढ़। बनबसा में आर्मी भर्ती में भाग लेने के…

Big news Two youths caught making fake certificates for Banbasa Army recruitment arrested

फर्जी स्थाई प्रमाण पत्र के सहारे जाति प्रमाण पत्र बनाने पिथौरागढ़ पहुंचे थे बुलन्दशहर निवासी युवक


पिथौरागढ़। बनबसा में आर्मी भर्ती में भाग लेने के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रमाण पत्र बनवाने पिथौरागढ़ आये बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पिथौरागढ़ के पते पर बने फर्ज़ी स्थायी निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बरामद किये गए हैं।
बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली को सूचना मिली दो युवक फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लेकर बनबसा आर्मी भर्ती के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने तहसील, पिथौरागढ़ आए हैं। इस पर कोतवाल ओम प्रकाश शर्मा, एसआई दिनेश चन्द्र, एसआई मोनिका मोनी टीम के सा साथ तहसील कार्यालय के पास गये। मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार व बबलू मीणा को मय फर्जी आधार कार्ड व स्थायी निवास प्रमाण पत्र के दबोच लिया गया।दोनों आरोपी ग्राम अकबरवास तहसील शिकारपुर जिला बुलन्दशहर के रहने वाले हैं।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बुलन्दशहर से 2-2 हजार रुपये में बनवाये और इन्हीं प्रमाण पत्रों के सहारे दोनों बनबसा में शनिवार से शुरू हो रही आर्मी भर्ती में सम्मिलित होना चाहते थे। भर्ती के के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत है,जिसे जिसे बनवाने दोनों पिथौरागढ़ आये थे। युवकों ने ग्राम कनारी, पोस्ट नैनी-सैनी, जिला पिथौरागढ़ के पते पर फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाया था। आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में आईपीसी की धारा 124, 19, 420, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना एसआई सुरेश कम्बोज कर रहे हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

https://uttranews.com/2019/09/20/students-in-tanakpur-engineering-college-told-the-students-the-ill-effects-of-intoxication/