बड़ी खबर: बीजेपी का ये नेता कांग्रेस में हुआ शामिल

चुनावी माहौल के बीच लगातार पार्टियों में हलचल बढ़ती जा रही है। आए दिन कार्यकर्ता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।…

there will be a break in Uttarakhand Congress?

चुनावी माहौल के बीच लगातार पार्टियों में हलचल बढ़ती जा रही है। आए दिन कार्यकर्ता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सबसे हॉट सीट बनी हुई है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं।लालकुआं बरेली रोड से लेकर चोरगलिया तक वह जनता से मिलकर वोट देने की अपील कर रहे हैं।


14 फरवरी को मतदान होने हैं, लेकिन उससे पहले आज हरीश रावत ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद आर्य को कांग्रेस join कराते हुए बड़ा झटका दे दिया है।

गौलापार के लक्षमपुर में आज ललित प्रसाद आर्य कि कांग्रेस में joining हो गई है, जो कि भाजपा के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस की रीति नीति और हरीश रावत से प्रभावित होकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद आर्या ने कांग्रेस join की है।