PM Modi आज उत्तराखंड आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून पहुंचने से पहले प्रशासन ने भी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है की प्रधानमंत्री की रैली में करीब 1 लाख लोग मौजूद रहेंगे। जब इतने लोग रैली में मौजूद रहेंगें तो इसके लिए प्रशासन को भी कई कड़े कदम उठाने होंगे और ऐसा ही हुआ भी है। प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
लगाई गई धारा 144
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड के 1 किलोमीटर के दायरे में चारों ओर धारा 144 लागू कर दी गई है। जिस वजह से अब प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान ना कोई प्रदर्शन होंगे और ना ही बेवजह लोग एक जगह पर इकट्ठा हो पाएंगे। प्रशासन ने पहले से धरना कर रहे लोगों को भी यहां से हटा दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने रैली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए परेड ग्राउंड की 1 किलोमीटर की परिधि में जितने भी धर्मशाला, छात्रावास, पेइंग गेस्ट, आदि हैं, उन सभी का ब्यौरा मांगा है।
4 बजे तक लागू रगेगी धारा 144
परेड ग्राउंड के आसपास के इलाके में लगी धारा 144 शनिवार यानी 4 दिसंबर शाम 4:00 बजे तक लागू रहेगी। रैली के दौरान किसी भी तरीके के उत्तेजक भाषण, सामुदायिक भावना भड़काने वाले भाषण तथा भ्रामक साहित्य का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति राज्य संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इन सभी नियमों का पालन न किए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।