बड़ी खबर: एसएसजे कैंपस में धारा 144 लागू: एसडीएम ने आदेश जारी कर कोतवाल को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। कुमाउं वि​श्वविद्यालय से संबद्ध सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच आगजनी व तोड़ फोड़ की घटनाओं…

144 1

अल्मोड़ा। कुमाउं वि​श्वविद्यालय से संबद्ध सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बीच आगजनी व तोड़ फोड़ की घटनाओं की आशंका जताते हुए उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने परिसर में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि तक यह धारा प्रभावी रहेगी। एसडीएम ने बताया कि परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों के प्रदर्शन से परीक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। साथ ही आगजनी व तोड़ फोड़ की घटनाएं होने की आशंका है। एसडीएम ने मामले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए है।

144 1