पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: क्षेत्र पंचायत एवम जिला पंचायत चुनाव में तीन बच्चों वाले अभिवावकों के चुनाव ना लड़ने देने के सरकार के आदेश पर तत्काल सुनवाई करने से कोर्ट ने किया इनकार

नैनीताल। एक महत्वपूर्ण मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत में तीन बच्चों के अभिवावकों को चुनाव ना लड़ने उत्तराखंड सरकार…


नैनीताल। एक महत्वपूर्ण मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत में तीन बच्चों के अभिवावकों को चुनाव ना लड़ने उत्तराखंड सरकार के निर्णय पर रोक लगाने के लिए तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने पिछले दिनों ग्राम प्रधान चुनाव में तीन बच्चों के अभिवावकों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके बाद इस निर्णय को क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनाव में भी मेंशन करने को लेकर याचिका दायर की गई थी।
चीफ जस्टिस की बेंच ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।