बड़ी खबर— अल्मोड़ा मे सीएम से मिलने के लिए जा रहे युवाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाद में किए रिहा,मेडिकल कॉलेज में बेरोजगारों को स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर सीएम से मिलने जा रहे थे युवा
बड़ी खबर— अल्मोड़ा मे सीएम से मिलने के लिए जा रहे युवाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेरोजगारों को स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर सीएम से मिलने जा रहे युवाओं को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज परिसर से सीएम के पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया। पुलिस युवाओं को अपने वाहन में डाल उठा ले गई विभिन्न स्थानों में घूमाने के बाद बाद में रिहा कर दिया।
मालूम हो कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक)के जिलाध्यक्ष दीपक मेहता और उनके साथी मेडिकल कॉलेज में होने वाले कार्मिक नियुक्तियों को ठेकेदारी प्रथा के हवाले करने की बजाय स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर सीएम से मिलने मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे थे। हालाकि तब तक सीएम कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे लेकिन युवाओं के वहा पहुंचते ही पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वाहन में रख कर वहां से उठा कर ले गई।
दीपक मेहता ने बताया कि उत्तराखंड बनाने के लिए जनता ने शहादत देने के बाद राज्य को हासिल किया। लेकिन स्थाई रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर जब वह सीएम से मिलने गए तो प्रशासन के इशारे पर उन्हें जेल डालने का प्रबंध कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हे पुलिस ने उठा लिया और काफी देर वाहन में घुमाने के बाद रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को स्थाई या कम से कम संविदा नियुक्ति चाहते हैं तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ साथ उदय मेहरा, कमलेश जोशी, राकेश बिष्ट, मुकेश रावत, सुरेंद्र बिष्ट, प्रताप मेहता, किसन मेहता, राहुल मेहता, धीरज सिंह, भुवन पाण्डेय, धीरज त्रिपाठी, अशोक बिष्ट आदि थे।