बड़ी खबर— पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव की तिथि तय,25 नवंबर को होगा मतदान,वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई है सीट

Big news- Pithoragarh assembly by-election date fixed, voting to be held on November 25, seat is vacant after the death of Finance Minister Prakash Pant

उत्तरा न्यूज डेस्क- वित्त मंत्री व पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथि तय हो गई है।25नवंबर को इस सीट पर मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार इस सीट पर 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया होगी 25 नवंबर को मतदान होंगे और 28 नवंबर को मतगणना होगी। 6जून 2019 को लंबी ​बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। चुनाव तिथि घोषित हो जाने के बाद अब अचानक सोर घाटी में राजनीति सरगर्मिया तेजी से बढ़ गई है। फिलहाल कौन स्वर्गीय पंत की विरासत संभालेगा यह सवाल बरकरार है। वहीं विपक्षी पार्टियां क्या रवैया अपनाती हैं यह भी भविष्य के गर्भ में है।