देहरादून। एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार पता चला है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में दागी आरएमएस कंपनी ने ही उत्तराखंड विधानसभा भर्ती परीक्षा कराई थी। बताते चलें कि रिपोर्टर, एडशिनल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिव्यू आफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर, अकाउंटेंट सहित 32 पदों के लिए इसी साल मार्च 2022 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
हालांकि आरक्षण संबंधित याचिका पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी है। वर्ष 2021 में विधानसभा में 32 पदों की भर्ती के लिए आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का चयन किया गया और 1 अक्तूबर 2021 को 32 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। भर्ती परीक्षा कराने के लिए कंपनी को विधानसभा से भुगतान भी किया जा चुका है। विशेषज्ञ समिति ने फाइलों व पत्रावलियों की जांच के दौरान आरएसएम कंपनी चयन में गड़बड़ी पाई है।