shishu-mandir

बड़ी खबर: 11 विश्वविद्यालयों व 104 महाविद्यालयों में इस तिथि तक होंगे छात्रसंघ चुनाव, मु​द्रित सामग्री का प्रयोग किया तो नपेंगे प्रिंटिंग प्रेस संचालक

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

डेस्क। प्रदेश के सभी 11 विश्वविद्यालयों और 104 महाविद्यालयों में 10 सितंबर से पहले छात्रसंघ चुनाव होंगे। आज सचिवालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन,उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति को छात्रसंघ चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का कड़ाई से पालन हो इसके​ लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों, एसएसपी व एसपी को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। मंत्री डॉ रावत ने कहा कि सभी विवि व महाविद्यालयों में एक तिथि​ को चुनाव होने है उन्होंने सभी कुलपति को उम्मीदवारों व अन्य छात्र नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करने के निर्देश दिये है ताकि जल्द ही चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाये। ​इधर छात्रसंघ चुनावों में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का कड़ाई से पालन हो इसके लिए बैठक में उपस्थित अफसरों को कड़े निर्देश दिये। छात्रसंघ चुनाव में इस बार प्रत्याशी पम्फ्लेट, पुस्तिका अथवा अन्य मुद्रित सामग्री से प्रचार नहीं कर सकेंगे। अगर कोई प्रत्याशी ऐसा करता है तो वह लिंगदोह की सिफारिशों के खिलाफ माना जाएगा। जिससे संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक पर कार्यवाही होगी साथ ही ​प्रत्याशी की उम्मीदवारी तथा उसका निर्वाचन तक रद्द किया जा सकता है।

new-modern
gyan-vigyan