बड़ी खबर— गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त

बड़ी खबर— गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त

teerath singh rawa
teerath singh rawa

डेस्क— उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में सांसद बाल—बाल बच गए उन्हें तत्काल हरिद्वार अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7:30 बजे सांसद दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह पलट गई। हादसे में वे बेहोश हो गए। गनीमत रही की सांसद को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसा होते ही कार्यकर्ता उन्हें हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल ले गए और भर्ती कराया। इधर डाक्टरों ने उनकी पूरी जांच कर ली है। और बताया कि उनके हिप बोन में हल्की चोट है। उपचार के बाद सांसद ने भी कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं।