उत्तराखंड से बड़ी खबर- कालाढूंगी के विधायक भगत बने प्रोटेम स्पीकर

देहरादून, 14 मार्च 2022— कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वरिष्ठ विधायक बंशीधर…

Big news from Uttarakhand -Kaladhungi MLA Bhagat becomes pro tem speaker

देहरादून, 14 मार्च 2022—

कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।


राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंघल ने इसके आदेश की अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश 13 मार्च रविवार को जारी किया गया है।

राज्यपाल के सचिव मुकेश सिंघल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ”
माननीय राज्यपाल महोदय का निम्नलिखित आदेश दिनांक 13 मार्च, 2022 एतद्द्वारा सर्वसाधारण के सूचना प्रकाशित किया जाता है:


” “भारत का संविधान” के अनुच्छेद 180 के खण्ड (1) के द्वारा प्रदल शक्तियों का प्रयोग करके मैं, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से0नि0), राज्यपाल, उत्तराखण्ड, श्री बंशीधर भगत जो निर्वाचन क्षेत्र 60-कालदूंगी से विधान सभा के सदस्य हैं, को उस समय तक के लिए जब तक कि संविधान के अनुच्छेद-178 के अनुसार विधान सभा द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन न कर लिया जाय, संविधान के अनुच्छेद-179 के द्वितीय परन्तुक के अधीन रहते हुए, अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर, अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त करता हूँ।”


यहां देखें आदेश

bhagat