दिवाली में पटाखे फोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर, बेचने पर लगी रोक

दीपावली अब नजदीक ही है। जिसके नजदीक आते ही लोगों के मन में पटाखे, नए कपड़े और मिठाई का खयाल आने लगता है। लेकिन इस…

Big news for those who burst crackers on Diwali, sale of crackers banned

दीपावली अब नजदीक ही है। जिसके नजदीक आते ही लोगों के मन में पटाखे, नए कपड़े और मिठाई का खयाल आने लगता है। लेकिन इस बार भी दिल्ली पटाखों की बिक्री, उत्पादन और स्टोरेज पर रोक लगाई गई है।

पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी बैन रहेगा। ये बैन 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।

सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी है। गोपाय राय का कहना है कि इस बैन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग साथ मिलकर काम करेंगे।

गोपाल राय ने बताया कि इस फैसले के सफल क्रियान्वय के लिए सरकार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि हर साल दिवाली के आस-पास दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है और लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में पटाखों पर बैन लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेगा और जनता को भी सांस लेने में होने वाली परेशानी कम होगी।

हालांकि सरकार के लिए पटाखों पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि बैन के बावजूद कुछ लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आते और ब्लैक में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री होती है। दिवाली पर प्रदूषण इस हद तक बढ़ जाता है कि सांस लेने में तकलीफ के अलावा आंखों में भी चुभन होने लगती है।