उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, जाने क्या है नए नियम

विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र समर्थ पोर्टल पर 14 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत…

विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र समर्थ पोर्टल पर 14 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री का कहना है कि उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए।

शिक्षा मंत्री का कहना है कि राज्य विश्वविद्यालय एवं उनसे संबंधित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024- 25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 14 जून तक कर दी गई है। इन छात्र-छात्राओं को स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया, उनके पास आवेदन करने का एक और मौका है।