Jio users के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही में मुकेश अंबानी की Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए 5 शानदार Plan लेकर आई है। दरअसल, Jio के सभी Prepaid Recharge plans की कीमत December की शुरुआत से ही बढ़ गई है।
Jio November के अंत तक अपने Prepaid Recharge Plan पर टैरिफ बढ़ाने के लिए airtel, vodaphone-idea जैसी telicom company के रास्ते पर चल पड़ी थी। हालांकि company ने अपने इन plans के साथ users को कुछ राहत जरूर दी है।
Reliance Jio के Prepaid Recharge plans की कीमत में लगभग 500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
ऐसे में कई उपयोगकर्ता अपने जियो sim को BSNL conection में पोर्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। क्योंकि अब तक सरकारी telicom कंपनी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहद सस्ते प्राइस में Prepaid Recharge Plan offer कर रही है। Reliance जियो Jio टेलीकॉम ने अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए 5 नए Prepaid Recharge Plan पेश किए हैं। इन प्रीपेड Prepaid Recharge प्लान्स के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar के बेनिफिट्स मिलेंगे।
ये प्रीपेड Prepaid रिचार्ज Recharge Plan पिछले प्लान्स के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी Validity के साथ आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन नए 5 प्रीपेड Prepaid Recharge प्लांस की इस लिस्ट पर।
601 रुपये वाला Jio Prepaid Recharge Plan
Reliance जियो के इस Prepaid Recharge Plan में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई स्पीड Data मिलेगा।
इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड Unlimited कॉल Call लाभ उपलब्ध हैं।
Daily फ्री (Free) 100 SMS का लाभ भी इस रिचार्ज Recharge Plan में आपको मिलता है।
इस 601 रुपये जियो Jio प्रीपेड Prepaid रिचार्ज Recharge प्लान Plan में यूजर्स को 6GB अतिरिक्त डेटा Data का लाभ भी मिलता है।
सभी जियो ऐप्स Apps का मुफ्त Freem एक्सेस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप का एक साल का मुफ्त Free सब्सक्रिप्शन भी इस Plan के साथ उपलब्ध है।
यह जियो Jio Prepaid Recharge प्लान Plan 28 दिनों के लिए वैलिड है।
799 रुपये वाला Jio Prepaid Recharge प्लान Plan
यह जियो Plan कुल 56 दिनों की Validity के साथ आता है।
इस Prepaid Recharge Plan में users को प्रतिदिन 2GB डेटा Data का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा इस Recharge Plan में यूजर्स को भारत में किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर निःशुल्क Call की सुविधा भी दी जा रही है।
इतना ही नहीं इस Plan में Daily Free 100 SMS का लाभ भी मिलता है।
इतना ही नहीं इस Plan में ओटीटी बेनेफिट जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप की एक साल की Free सदस्यता भी मिलती है।
Omicron के बाद एक नया वेरिएंट आया सामने, पिछले वेरिएंट से भी खतरनाक,ना टेस्टिंग किट और ना ही वैक्सीन करती है काम
1066 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan
इस Jio Prepaid Recharge Plan में यूजर्स को रोजाना 2GB Data मिलेगा।
हालांकि यह Plan Unlimited Calling बेनिफिट्स के साथ आता है।
इस Plan में Free SMS की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त Plan में 5GB Data उपलब्ध है।
यह Prepaid Recharge Plan कुल 84 दिनों की Validity के साथ आ रहा है।
Recharge Plan में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ सभी Jio Appके लिए Free सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
LPG gas cylinder book करना हुआ आसान, बस इस नंबर पर करें Missed Call और cylinder पहुंच जाएगा आपके घर, पढ़िए पूरी details
3199 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan
Reliance Jio के इस Prepaid Recharge Plan की Validity 365 दिनों की है।
Unlimited Calling और Daily Free SMS भी इस Plan में आपको दिए जा रहे हैं।
इस Plan में यूजर्स को रोजाना 2GB Internet बेनिफिट मिलता है।
सभी Jio Apps की free सदस्यता भी plan के साथ उपलब्ध है।
इस Prepaid Recharge plan के साथ अतिरिक्त 10GB data लाभ भी मिल रहा है।
यह Prepaid Recharge Plan Free Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आ रहा है।
4199 रुपये वाला Prepaid Recharge plan
इस Prepaid Recharge Plan में jio यूजर्स को रोजाना 3GB Data मिलेगा।
Plan की Validity एक साल की है, यानि आपको इस Recharge plan में 365 दिनों की Validity मिलती है।
इस plan में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Call का फायदा भी मिलता है।
Plan में आपको Daily free 100 SMS का भी लाभ के तौर पर मिलते हैं।
इस Prepaid Recharge plan में यूजर्स को सभी jio apps का free एक्सेस भी मिल रहा है।