बड़ी खबर: दिल्ली AIIMS में लगी आग, आग लगने से मची अफरा—तफरी

डेस्क। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शनिवार शाम आग लग गई। एम्स में आग लगने की खबर मिलते ही चारों तरफ हड़कंप…

डेस्क। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शनिवार शाम आग लग गई। एम्स में आग लगने की खबर मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। इमरजेंसी वार्ड के पास पहली व दूसरी मंजिल में आग लगी है। आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। करीब एक घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आज शाम करीब पांच बजे एम्स में टीचिंग ब्लॉक के फर्स्ट और सेंकेंड फ्लोर पर आग लगी। एम्स में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गईं है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल के करीब 34 वाहन आग बुझाने में लगे है। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है। आग लगने के कारण भी मालूम नहीं चल पाये है। आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैब, वार्ड एबी-1, सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी एरिया और ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है।