बड़ी खबर : क्रिकेट के मैदान में उतरे मुख्यमंत्री धामी, हाथ में लगी चोट लेकिन बना दिये इतने रन

CM Dhami राज्य में sports को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। राज्य में नई खेल नीति को मंजूरी दी गई है,…

big-news-chief-minister-dhami-landed-in-the-cricket-field-got-a-hand-injury-but-scored-so-many-runs

CM Dhami राज्य में sports को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। राज्य में नई खेल नीति को मंजूरी दी गई है, वही अलग – अलग मौकों पर धामी कभी बैडमिंटन तो कभी टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। कल ही Pushkar singh Dhami ने Rishabh Pant को राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और आज मुख्यमंत्री धामी खुद Cricket के मैदान में उतर गए।

Almora: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ को यूसर्क से मिले 5 लाख

आज राजधानी Dehradun में CM Dhami Cricket के मैदान पर उतरे। जहां CM 11 और भारतीय जनता युवा मोर्चा 11 के बीच एक मैत्री मैच हुआ। इस मैच में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मैच खेलने के लिए फील्ड पर मौजूद रहे। बैटिंग करते हुए सीएम धामी के हाथों में हल्की चोट भी आई लेकिन मुख्यमंत्री ने 14 रन बनाए और वह उसके बाद वापस लौटे।

Nainital – नग्न अवस्था में एक युवक का मिला शव, पुलिस टीम जुटी जांच में

मुख्यमंत्री धामी बैटिंग के साथ – साथ बॉलिंग भी करने वाले थे, लेकिन हाथ में चोट लगने के कारण वह बॉलिंग नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बल्लेबाजी में ओपनिंग करने के लिए आए, उनके साथ डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी भी पिच पर मौजूद रहे।