बड़ी खबर – कुन्नूर हादसे में घायल captain varun singh ने तोड़ा दम

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की…

health-update-of-captain-varun-singh-

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की जान गई। ये हादसा सारे देश के लिए एक परेशान करने वाली घटना थी। इस हादसे में एक जवान ऐसे भी थे जो जीवित थे और 8 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आज इस दुनिया को अलविदा कह गए।

वायु सेना ने दी जानकारी

इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया की, “भारतीय एयरफोर्स को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है, कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज के दौरान आज निधन हो गया। वह 8 दिसंबर 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए थे। भारतीय एयरपोर्ट्स उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करता है और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

आपको बता दें कि वरुण सिंह को बंगलुरू के वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया था जहा इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को उनके असाधारण साहस के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।