बड़ी खबर: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ‘श्रद्धा पंडित’ पहुंची अल्मोड़ा, कुछ ही घंटों में अल्मोड़ा महोत्सव में बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

बड़ी खबर: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ‘श्रद्धा पंडित’ पहुंची अल्मोड़ा, कुछ ही घंटों में अल्मोड़ा महोत्सव में बिखरेंगी अपनी आवाज का जादू

इस वीडियो को भी आप देखना चाहेंगे

अल्मोड़ा। बॉलीवुड की प्रख्यात​ सिंगर श्रद्धा पंडित अल्मोड़ा पहुंच गई है। जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में चल रहे अल्मोड़ा महोत्सव में वह लाइव शो में हिस्सा​ लेंगी।
श्रद्धा पंडित बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगरों में एक है। अल्मोड़ा महोत्सव में उनके लाइव प्रोग्राम की खबर सुनने के बाद उनके प्रशंसक काफी खुश थे। अभी कुछ देर पहले ही श्रद्धा अल्मोड़ा पहुंची है। वह कसार देवी के एक होटल में रूकी हुई है। कुछ ही घंटों में वह यहां जीआईसी खेल मैदान में आयोजित अल्मोड़ा महोत्सव में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी। बता दे कि श्रद्धा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी है। 2015 में उनके गाये हुए :कुछ—कुछ लोचा है’ फिल्म का ‘पानी वाला डांस’ तथा इसी वर्ष मशहूर रैपर व गायक ‘बादशाह’ के साथ गाया हुआ ‘आज रात का सीन’ को उनके
प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा वह “पहली पहली बार बलिये”, “ससुराल गेंदा फूल”, “जिगर दा टुकडा” समेत कई गीतों को अपनी मधुर आवाज दे चुकी है।