बड़ी खबर: अनियमित रूप से अवकाश में रहने पर अल्मोड़ा शिक्षा विभाग में तैनात ‘बाबू’ सस्पेंड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, पिथौरागढ़ सीईओ करेंगे मामले की जांच

अल्मोड़ा। यहां शिक्षा विभाग में तैनात एक बाबू को अनियमित रूप से अवकाश में रहने पर निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के अफसरों की…

अल्मोड़ा। यहां शिक्षा विभाग में तैनात एक बाबू को अनियमित रूप से अवकाश में रहने पर निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के अफसरों की शिकायत के बाद मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल रघुनाथ लाल आर्य ने निलंबन के आदेश जारी कर दिये है। आदेश में अनियमित रूप से अवकाश में रहने के साथ ही अन्य कई आरोप लगाये गये है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अविनाश पडियार की बिना सूचना व अनियमित रूप से अवकाश में रहने की शिकायत कई बार अफसरों को मिली। मामले में विभाागीय अधिकारियों द्वारा कई बार संबंधित बाबू को चेतावनी पत्र भी जारी किये गये लेकिन आचरण में कोई सुधार नहीं होने तथा अनियमित रूप से अवकाश में रहने से कार्यालयी कार्यों में आ रही बाधा को देखते हुए अफसरों ने मामले से उच्चधिकारियों को अवगत कराया था। कर्मचारी आचरण नियमावली के विरूद्ध कार्य करने पर मुख्य शिक्षाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र में की संस्तुति के आधार पर बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनियमित रूप से अवकाश में रहने के अलावा निलंबित होने वाले बाबू पर कार्यालय में हस्ताक्षर करने के बाद बिना किसी सूचना से कार्यालय से गायब रहने तथा कार्यालयी कार्यों में बाधा उत्पन्न होने पर विभागीय अफसरों की चेतावनी पत्र जारी करने के बाद भी आचरण में कोई सुधार नहीं होने के आरोप है। इससे अलावा पूर्व में उत्तराखंड सूचना आयोग की ओर से जारी पत्र में सूचना के अधिकार में लापरवाही बरतने पर संबंधित बाबू के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी हुए थे। निलंबन की अवधि तक वरिष्ठ सहायक अविनाश पडियार को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना में संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ अशोक कुमार ​जुकरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें मामले की जांच कर शीघ्र जांच आख्या एडी कार्यालय को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को कई बार चेतावनी पत्र जारी करने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। जिससे बार—बार कार्यालयी कार्यों में विलंब हो रहा था। उन्होंने कहा कि
एडी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय से आज आदेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कार्मिक को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस कार्यवाही के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।