ब्रेकिंग न्यूज :-रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, पुलिस जल्द ही करेगी विस्तृत खुलासा

डेस्क :- एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्‍ध हालातों में हुई मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार…

rohit shekhar murder

डेस्क :- एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्‍ध हालातों में हुई मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस दोपहर तीन बजे इस मामले को लेकर अपना खुलासा करेगी |
रविवार को पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को हिरासत में लिया था पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया |

गौरतलब है कि स्व. एनडी तिवारी की पत्नी और रोहित शेखर की मां उज्जवला ने शुक्रवार को कहा था कि उनके बेटे और बहू अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे|

उन्होंने कहा था कि ऐसा क्या था जो रोहित दोपहर में 4 बजे तक सोता रहा. शेखर और उसकी पत्नी के बीच शादी के पहले ही दिन से विवाद थे|
पता चला है कि मौत से कुछ दिन पहले रोहित शेखर और उनकी पत्नी अपूर्वा के बीच काफी झगड़ा हुआ था| झगड़े के बाद अपूर्वा अपने मायके इंदौर चली गई थीं | करीब 15 दिन पहले ही वह दिल्ली लौटी थीं| गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी के घर के अंदर छह लोग थे. कत्ल से पहले न कोई बाहर से घर के अंदर आया, न ही घर से कोई बाहर गया, फिर भी छह में से एक का क़त्ल हो गया| घर के परिसर में कुल सात सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन सात में से दो कैमरे खराब थे, दोनों खराब कैमरे रोहित शेखर के बेडरूम के दरवाजे के पास के ही थे| कल पुलिस की पूछताछ के सामने अपूर्वा ने अहम जानकारियां उगली थी, हालांकि पेशे से अधिवक्ता अपूर्वा ने मामले को उलझाने की कोशिश भी की थी |और घटना के पहली रात रोहित के साथ आलिंगनबद्ध होने व इस दौरान कुछ हो जाने की उन्हें जानकारी नहीं है |