उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव बिलकुल नजदीक आ गए है और अभी भी उत्तराखंड कांग्रेस में कलह कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है और खुलकर जनता के सामने आ रही है। बुधवार को हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं पर साथ न देने का आरोप लगाया ।
हरीश रावत के ट्वीट के बाद जहां कांग्रेस में खलबली मच गयी है तो वही उनके विपक्षियों को भी उन पर हमला करने और तंज कसने का मौक़ा मिल गया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने भी हरीश रावत पर तंज कसा है। चलिए जानते है क्या बोले अमरिंदर।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में अपनी पार्टी बना चुके कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा की, ” जो बोएंगें “जो बोएंगे वही काटेंगे! आपको भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं।” आपको बता दें कि जब कुछ समय पहले कप्तान अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था तब हरीश रावत ही पंजाब के प्रभारी थे। इस दौरान भी हरीश रावत और कप्तान अमरिंदर सिंह के बीच जमकर शब्दों के तीर चले थे।