बड़ी खबर: प्राइमरी व अपर प्राइमरी के 16 शिक्षकों को किया दूसरे विद्यालयों में समायोजित, मानक से अधिक व असंगत विषय के आधार पर हुआ समायोजन, यहां देखी सूची

अल्मोड़ा। जनपद के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में मानक से अधिक व असंगत विषय में कार्यरत 16 शिक्षकों का दूसरे विद्यालय में समायोजन किया…

अल्मोड़ा। जनपद के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में मानक से अधिक व असंगत विषय में कार्यरत 16 शिक्षकों का दूसरे विद्यालय में समायोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक आरएस यादव ने निर्धारित तिथि​ तक शिक्षकों को समायोजित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 11 जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय के 5 शिक्षकों का समायोजन किया गया है। उच्च प्राथमिक में विकासखंड चौखुटिया के राउप्रावि खत्याड़ी में तैनात सहायक अध्यापक सुरेंद्र सिंह को असंगत विषय के आधार पर स्याल्दे विकासखंड के राउप्रावि गिवाईपानी, राउप्रावि सांकर सल्ट के दिनेश चंद्र शर्मा को सल्ट के ही राउप्रावि बुढ़ाकोट, हवालबाग ब्लाक के राउप्रावि दुगालखोला में तैनात सहायक अध्यापिका अल्का अधिकारी को राउप्रावि दियारी, भैंसियाछाना तथा हवालबाग ब्लाक के ही राउप्रावि मनाऊ में तैनात रेशमा चौधरी को ब्लाक के ही नगर स्थित राउप्रावि कृष्णदास साह में समायोजित किया गया है। जबकि सल्ट विकासखंड के राउप्रावि बुंगीधार में कार्यरत राजेंद्र सिंह को न्यून छात्र संख्या के चलते सल्ट के राउप्रावि इनलो में समयोजित किया गया है। इसके अलावा अलग—अलग ब्लाकों के प्राइमरी स्कूलों में मानक से अधिक कार्यरत 11 शिक्षकों का समयोजन भी किया गया है।

बता दे कि ​जनपद में प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कई स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक तैनात है। जबकि कुछ विद्यालयों में सृजित पदों के अनुकुल शिक्षक तैनात नहीं है। इस अव्यवस्था का सीधा असर छात्र—छात्राओं की पढ़ाई पर जा रहा है। शिक्षा विभाग के अफसर लंबे समय से इस खाई को पाटने के लिए प्रयासरत होने का हवाला दे रहे है लेकिन व्यवस्था ठीक करने में अफसर नाकामयाब हुए है।

यहां देखे सूची

must read it

https://uttranews.com/2019/11/11/talented-pirul-handicrafts-flower-pots-eco-friendly-you-will-be-surprised-to-see-this-girls-art/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/11/breaking-news-state-agitator-and-congress-leader-jp-pandey-died-in-road-accident-pandey-was-going-to-attend-wedding-ceremony-wave-of-grief/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/11/november-11-in-the-mirror-of-history/

also read it

https://uttranews.com/2019/04/19/jet-airwayss-20000-employees-simultaneously-unemployed/

also read it

https://uttranews.com/2018/09/21/question-of-creativity-in-education-and-existing-system-part-15/