इस तोते के आगे फेल हुए बड़े बड़े दांतों के डॉक्टर , बड़े ही आसानी से निकाल दिए बच्चे के दांत

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते रहती है। जिसमें कई वीडियो हसाने वाले होते है तो कई अत्यधिक डरावने होते…

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते रहती है। जिसमें कई वीडियो हसाने वाले होते है तो कई अत्यधिक डरावने होते है। वही अब इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो देखने काफी मजेदार है, जिसमें दिख रहा है कि एक तोता बड़े ही मजे से एक बच्चे के दांत निकालता हुआ नजर आ रहा है और उस बच्चे को बिल्कुल दर्द भी नही हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Baby’s Page (@bebeginsayfasi)

Bebeginsayfasi नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे के सामने के एक दांत में कीड़ा लगा हुआ है जैसे ही बच्चा मुंह खोलता है तोता अपनी चोंच से उसके दांत को बाहर निकाल देता है। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि दांत निकलने के बच्चा दर्द से रोने के बजाय हंसता हुआ नजर आ रहा है।

अब तक इस वीडियो को 5 लाख लोगों ने देख लिया हैं। यह वीडियो 25 जनवरी 2024 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर व्यूअर्स मजेदार कमेंट भी कर रहें हैं।