उत्तराखंड— गृह परीक्षाओं (Home examinations) को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

देहरादून, 19 फरवरी 2021शिक्षा विभाग ने 6वीं से 11वीं तक की गृह परीक्षाएं Home examinations कराने का फैसला लिया है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही…

almora exam ko lekar faisala

देहरादून, 19 फरवरी 2021
शिक्षा विभाग ने 6वीं से 11वीं तक की गृह परीक्षाएं Home examinations
कराने का फैसला लिया है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही गृह परीक्षाएं भी संपन्न कराई जाएंगी। सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने विभागीय बैठक में यह निर्देश दिए है।

शुक्रवार यानि आज सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान 6वीं कक्षा से 11वीं तक की कक्षाओं की गृह परीक्षाओं Home examinations को लेकर फैसला लिया गया। गृह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही संपन्न कराने पर मुहर लगी।

Pithoragarh- छात्रों को निशुल्क वितरित किया बाल साहित्य

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि गृह परीक्षाओं Home examinations के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। इस बावत आदेश आगामी एक—दो दिनों में जारी हो जाएगा।

बताते चले कि बोर्ड परीक्षाओं की तिथि​ सरकार ने पूर्व में घोषित कर दी है। इस बार 4 मई से 22 मई के बीच बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार लंबे समय से कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी। लेकिन फरवरी माह से सरकार ने 6वीं से 11वीं तक के छात्र—छात्राओं की आफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/