HDFC Bank का यह बड़ा बदलाव करोड़ों ग्राहकों के लिए होगा डबल फायदेमंद, तुरंत जानें डिटेल्स

Private sector के HDFC Bank ने ग्राहकों को दिवाली के बाद बड़ा तोहफा दिया है। बैंक एक बार फिर से fixed deposit की ब्याज दरों…

Private sector के HDFC Bank ने ग्राहकों को दिवाली के बाद बड़ा तोहफा दिया है। बैंक एक बार फिर से fixed deposit की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। अब से बैंक के ग्राहकों को डबल फायदा मिलेगा। इससे पहले भी bank इसी महीने में ब्याज दरों में इजाफा कर चुका था। आइए जानिए अब से आपको FD पर कितना ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा।

आज से लागू हो गई नईं दरें

HDFC Bank की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की नई दरें 26 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई हैं और इन बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम FD कराने वालों को ही मिलेगा। बता दें बैंक ने इस बार ब्याज दरों में 50 basis point का इजाफा किया है।

7 दिन से लेकर 10 साल तक की करा सकते हैं FD

बैंक ने बताया कि आज की गई बढ़ोतरी के बाद से सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक mature होने वाली FD पर 3 % से लेकर 6.25 % तक का फायदा मिलेगा। Bank ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की fixed deposit की सुविधा देता है।

HDFC Bank FD Latest Rates –

  • 7 से 14 दिन – 3 %
  • 15 से 29 दिन – 3 %
  • 30 से 45 दिन – 3.50 %
  • 46 से 60 दिन – 4 %
  • 61 से 89 दिन – 4.50 %
  • 90 दिन से 6 महीने – 4.50 %
  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25 %
  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50 %
  • 1 साल से 15 महीने – 6.10 %
  • 15 महीने से 18 महीने – 6.15 %
  • 18 महीने से 21 महीने – 6.15 %
  • 21 महीने से 2 साल – 6.15 %
  • 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25 %
  • 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25 %
  • 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20 %

Senior citizens को मिलता है ज्यादा ब्याज

अगर Senior citizens की बात की जाए तो इन ग्राहकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 50 basis point ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। आज हुए इजाफे के बाद में Senior citizens को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5 % से 6.95 % तक की ब्याज दर मिलेगी।